दहेज रूपी दानव ने ली एक और जान, विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
1 min read

गाजीपुर। जनपद के शादियाबाद थाना अंतर्गत धनेशपुर गांव में विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है मृतका ग्राम धनेशपुर निवासीनी गुड़िया पत्नी आदित्य उम्र लगभग 20 वर्ष ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया।
बताते चलें कि इस संबंध में मृतका के पिता सदन राम ने थाना शादियाबाद पर तहरीर दिया है। पिता ने मृतका के पति आदित्य व सास एवं देवर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
घटना की सूचना मिलते ही शादियाबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।
शादियाबाद थाना प्रभारी महेश पाल ने बताया की मृतका के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में छानबीन जारी है।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)