मुहर्रम के मद्देनजर ज़िले के विभिन्न थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक
1 min read
गाजीपुर। आगामी त्यौहार मोहर्रम को लेकर जनपद के विभिन्न थानों पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बताते चलें कि इस समय सावन का त्यौहार भी चल रहा है और दूसरी ओर मोहर्रम का त्यौहार भी है ।जिसको लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से चुस्त-दुरुस्त है।
थाना शादियाबाद अंतर्गत पीस कमेटी की बैठक में उप जिला अधिकारी जखनिया कमलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा, थाना प्रभारी महेश पाल व सभी धर्मों के धर्मगुरु तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पीस कमेटी की बैठक में स्पष्ट रूप से यह बताया गया कि त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ मनाया जाए ।किसी नई प्रथा का संचालन नहीं होगा ।दूसरी ओर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। उप जिला अधिकारी जखनिया ने उपस्थित नागरिकों की समस्याओं को सुना और इसके निस्तारण के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
थाना भांवरकोल अंतर्गत थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इसमें सभी धर्मों के धर्मगुरु के साथ-साथ गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि सावन माह और मोहर्रम को देखते हुए नागरिक शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाए ।
किसी भी प्रकार की असुविधा पर तत्काल थाने को सूचित किया जाए। पीस कमेटी की बैठक में थाना अध्यक्ष के अतिरिक्त चौकी प्रभारी ओंकार तिवारी, चौकी प्रभारी शेरपुर मनोज कुमार मिश्रा व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस प्रकार जनपद के विभिन्न थानों पर श्रावण माह व मुहर्रम त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)