कुल्हाड़ी से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, राष्ट्रीय मार्ग किया जाम
1 min readअमेठी I
शुक्रवार शाम शेविंग कराने आए युवक की दबंगों ने कुल्हाड़ी से मार मार कर अधमरा कर दिया। ग्रामीणों ने दो लोगों को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। ट्रामा सेन्टर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। कोतवाली मुंशीगंज के पूरे रजऊ मजरे बाहापुर वासी आनंद वर्मा उर्फ कल्लू समाजवादी पार्टी निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष अमेठी का सपुत्र जय प्रकाश वर्मा तैनाती सफाई कर्मचारी सोंगरा विकास खंड गौरीगंज शुक्रवार शाम 4 बजे दरपीपुर बाजार सेविंग कराने नाई की दुकान पर आया था। सेविंग कराते समय धारदार हथियार और कुल्हाड़ी लैस होकर चार दबंग युवकों जय प्रकाश पर ताबड़तोड़ वार करके अधमरा छोड़ भागे निकले, बाजार में मौजूद ग्रामीणों ने दो आरोपी संजीव मिश्र उर्फ भोलू व प्रतीक मिश्र को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया। जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनो में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र एक पुत्री हैं। घटना की सूचना पाते ही जिले के पुलिस का आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना कर रहे हैं।
ट्रामा सेंटर लखनऊ से वापस आते समय परिजनों ने वाहन को गौरीगंज के सपा कार्यालय के सामने रोक दिया और सड़क जाम कर दिया लेकिन पुलिस अधिकारियों की सूझबूझ से जाम खुल गया लेकिन घर ले जाते समय दरपीपुर के पास बांदा-टांडा राष्ट्रीय मार्ग को जाम कर दिया है I इसी बीच प्रदेश के चिकित्सा राज्य मंत्री वह तिलोई विधायक राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जाम को देखकर मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी I परिजनों की मांग थी कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड को जल्द गिरफ्तार किया जाए I मान मनावल का दौर जारी है।