प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का आयोजन
1 min read
अमेठी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने तरीके से प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन मनाया अल्पसंख्यक महिलाओं ने जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा के नेतृत्व में जगदीशपुर में के कार्य कर धन मंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम भाजपा युवा मोर्चा की ओर से शनिवार को जिला चिकित्सालय गौरीगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने किया I शिविर में जिले के कई प्रधान युवाओं की टीम के साथ शामिल हुए और भाजपा नेताओं के साथ पी एम नरेंद्र मोदी जी को जन्म दिन की शुभकामनाएं दीं।रक्तदान शिविर के साथ ही दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का भी शुभारंभ हो गया है।
रक्तदान शिविर मे भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने युवा टीम का हौंसला बढाया और राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया।शिविर में भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा ने सबसे पहले रक्तदान किया। पी एम के जन्म दिन पर आयोजित शिविर को आयोजकों ने रक्तदान महोत्सव नाम दिया था।
सभी भाजपा नेताओं ने दीदी स्मृति ईरानी की प्रेरणा से आयोजित रक्तदान महोत्सव में प्रधानमंत्री जी की लम्बी उम्र की के साथ सुखी निरोग एवं, स्वस्थ जीवन की कामना की और रक्तदान महोत्सव के फोटो पार्टी के समूह और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण को समर्पित प्रधानमंत्री जी का गुणगान किया। भाजयुमो की ओर से दिवाकर दूबे,शुभम् तिवारी, आशीष श्रीवास्तव, रघुराज प्रताप सिंह, जीत बहादुर सिंह, पंकज सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, अखिलेश पांडेय, विमल त्रिपाठी ,महेश सोनी सहित युवाओं ने रक्तदान किया।ग्राम प्रधान नन्द लाल यादव, आशीष सिंह, विजय मिश्रा आदि ने आयोजन में सहयोग किया। जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी,भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह पिंटू, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष आशा बाजपेई, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सच्चेन्द्र प्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा आदि मौजूद रहे।