कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन
1 min read
अमेठी । ग्रामोद्योग सेवा समिति एवं भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान से लाभ प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थी जीवन में सीखे गये हुनर के माध्यम से अपनी आजीविका का संचालन बेहतर तरीके से कर सके यही संस्थान व सरकार की मंशा है। इस दिशा में संपूर्ण जनपद में जन शिक्षण के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हे काबिल व सुयोग्य बनाये जाने का यह कार्य निश्चित ही सराहनीय है। उक्त बाते जन शिक्षण संस्थान अमेठी द्वारा कौशल दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदिरा गाँधी महाविद्यालय के प्रबंधक जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी ”मनीषी जी” ने व्यक्त किया। समारोह का भव्य आयोजन जल निगम परिसर अमेठी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के द्वारा हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी एवं बिन्धेश्वरी ग्रामोत्थान संस्थान के अध्यक्ष बिन्धेश्वरी प्रसाद दूबे ने किया तथा कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा0 फूलकली गुप्ता प्राचार्या राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी रही। डॉ.फूलकली ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी विधा में छात्राओं का दीक्षित होना गौरव का विषय है। कार्यक्रम के शुभारम्भ में मनीषी जी द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। संस्थान के निदेशक दिनेश कुमार मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रशिक्षित सफल लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान द्वारा पूरे जनपद में संचालित प्रशिक्षण केंन्द्रों रामगंज, टीकरमाफी, ंसग्रामपुर, अमेठी, गौरीगंज, भादर व कार्यालय परिसर के सभी प्रशिक्षक अपने लाभार्थियों के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने इस तरह के आयोजन को बहुत सराहनीय कहा एवं सभी लाभाथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति अपना अभिवादन व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि संजय पाण्डेय ”पुषेन्द्र” ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में बी0पी0 सिंह अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम अमेठी, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक चन्द्र कौशिक, विजय कुमार मिश्र प्राचार्य डिग्री कालेज जायस, कृष्ण कुमार तिवारी अध्यक्ष अनिकेत सेवा संस्थान इत्यादि उल्लेखनीय रहे।