Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

BASIC EDUCATION ___ बेपटरी पर बेसिक शिक्षा की शिक्षा व्यवस्था, पड़ताल में स्कूलों में शिक्षक व बच्चे रहे नदारद

1 min read

 

 

बाराबंकी I तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा विभाग के अधिकारियो की उदासीनता के चलते परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था पटरी पर आने का नाम नही ले रही है और शैक्षणिक कार्य मे जमकर लापरवाही बरती जा रही है I कहीं अध्यापक समय से स्कूल नही पहुंच रहे है तो कहीं बिना बच्चो के ही पढाई हो रही है I कई विद्यालयो में नामांकन की अपेक्षा बच्चो की उपस्थित न के बराबर रही वही परिसर मे भी साफ सफाई व्यवस्था का भी अभाव दिखा ।

ऐसा ही कुछ हाल विकास खण्ड हैदरगढ के अलग -अलग विद्यालय मे बुधवार को की गई पड़ताल में देखने को मिला । सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय पलिया मे 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंचकर जायजा लिया गया तो यहाँ पर इंचार्ज अभयरत्न, सौरभ श्रीवास्तव , व शिखा श्रीवास्तव मौजूद रहे । यहां पर 165 बच्चों में से मात्र 13 बच्चे स्कूल आये हुए थे I यहाँ पर सफाई का अभाव था I

रसोई घर के पास पानी का जमाव व शौचालय के आस पास इधर-उधर कूड़ा का ढेर लगे होने से गन्दगी पसरी हुई थी I शौचालय मे ताले लगे हुए थे ।इसके बाद जूनियर हाई स्कूल पलिया में पहुंचकर देखा गया तो यहाँ पर एक भी बच्चे नही नजर आये ।शिक्षक नीता जैन ने बताया धान की रोपाई चल रही इसलिये बच्चे अभी आना नही शुरु किये है I

अभिभावक से सम्पर्क किया जा रहा है ,जल्द ही सुधार हो जायेगा I इसके अलावा यहां पर भी साफ सफाई व्यवस्था का अभाव रहा । परिसर मे घास फूस व ईंट पत्थर इधर-उधर पड़े हुए थे ।

शिक्षक ने बताया की सफाई के लिये सूचना दी गयी थी सफाईकर्मी आये हुए थे लेकिन बरसात होने की वजह से आधा अधूरा सफाई करके चले गये I सविलयन विद्यालय मोहीद्दीन सराय मे 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे I यहाँ पर लगभग 262 बच्चो मे से मात्र 12 बच्चे ही आये हुए थे जो भोजन कर रहे थे I यहाँ पर मिड डे मिल मे मीनू के मुताबिक तहरी बनायी गयी थी जो बच्चो को परोसा जा रहा था I लेकिन दूध नही नजर आया पूछने के बाद मे बाद मे दूध मंगाकर वितरण कराया गया।

सुरक्षा के मद्देनजर बनायी गयी चाहरी दीवार आधी अधूरी छोड़ दी गयी है । शिक्षक सुमन लता ने बताया की चहारदीवारी अधूरी बनी होने से परिसर मे जानवर की आमद बनी रहती है तो वही अराजक तत्व भी सरकारी संपत्तिसरकारी संपत्ति को तोड़कर क्षति पहुंचा रहे है I विद्यालय भवन की छत से टपकन व सीलन बनी रहने की समस्या बतायी ।प्राथमिक विद्यालय महानगर मे 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचकर जायजा लिया गया तो सहायक अध्यापक आशुतोष यादव अकेले ही कक्ष मे बैठकर पढ़ाते हुए मिले I

इंचार्ज प्रधानाध्यापक गुलशन जफर नदारद रही ।सहायक अध्यापक आशुतोष यादव ने बताया कि वह आज सी एल अवकाश पर है इसलिये नही आयी है I यहाँ पर 110 बच्चो मे से लगभग 20 बच्चे ही आये हुए थे । साफ सफाई व्यवस्था का अभाव दिखा । सफाई न कराये जाने से विद्यालय परिसर मे लगे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प के पास बड़ी-बड़ी घास उगी हुई थी जिसकी सफाई नही करायी जा सकी I इसके अलावा परिसर के अन्दर ही विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जो दुर्घटना को दावत देता हुआ नजर आया ।

शिक्षक ने बताया की इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियो को दी गयी है लेकिन नही हटाया जा सका है ।प्राथमिक विद्यालय दतौली चन्दा मे सुबह साढ़े आठ बजे तक कोई भी अध्यापक विद्यालय नही पहुंचा I  विद्यालय में ताला लटक रहा था । बच्चे इधर-उधर टहलते हुए नजर आये।

रिपोर्ट-वीरेन्द्र ओझा (बाराबंकी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »