ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात की चोरी
1 min read
ऋषिकेश, उत्तराखंड। गुमानीवाला में एक बंद घर में चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर नकदी और गहने उड़ा लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक मूलरूप से ग्राम सरया, बलिया, उप्र तथा वर्तमान में गुमानीवाला स्थित देवेंद्र विहार निवासी आकांक्षा मिश्रा ने इस में तहरीर दी है।
तहरीर में बताया कि वह यहां किराये के मकान में पति के साथ रहती हैं। 13 जून को ससुर का देहांत होने पर वह गांव गए थे। इसी बीच उन्हें 22 जून को पड़ोसियों ने कमरों के ताले टूटे होने की जानकारी दी। अगले दिन वह भाई के साथ पहुंचीं, तो कमरों के ताले टूटे थे। नकदी और जेवरात गायब थे।
आकांक्षा मिश्रा व उनके घर वाले बहुत ही ज्यादा मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं | एक तो ससुर की मौत का दुख और फिर ये चोरी | आकांक्षा के पति अभी तक गांव में ही हैं | दोहरी मार ने परिवार को तोड़ के रख दिया है |
श्यामपुर चौकी प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।