व्यापारी परिवार को बंधक बना कर लूटे लाखों की नगदी एवं जेवरात
1 min read

अमेठी।
रामगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामगंज में अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर घनी बस्ती में स्थित सुरभि खाद भंडार के मालिक लव कुश जायसवाल के परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने बीती रात लूटपाट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़ित व्यापारी के अनुसार, बुधवार की रात वह अपने पत्नी व तीन बच्चों के साथ घर में सो रहे थे कि रात लगभग 12.30 बजे तीन नकाबपोश बदमाश उनके कमरे में घुस गए I
बदमाशों ने उन्हें व उनकी पत्नी को बंधक बना लिया, जिसके बाद असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी देकर अलमारी में रखा दो लाख नकदी एवं सोने- चांदी के जेवरात का पूरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गए I
लूट की वारदात व्यापारी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है,नकाबपोश होने के कारण किसी भी बदमाश की पहचान तो नहीं हो पाई है,लेकिन बदमाशों के हुलिया आदि को देखकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
एसपी अमेठी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने रामगंज पहुंच कर मौके पर निरीक्षण किया और संबंधित मातहतों दिशा निर्देश दिए I पत्रकारों से बातचीत में कहा कि टीमें गठित की गई है I जल्द ही घटना का खुलासा किया किया जाएगा I