रात में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका
1 min read

अमेठी।
गुरुवार रात दो बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से शिवरतनगंज थाने का राजापुर हलीम गांव दहल उठा।जिसका कारण था अमेठी पुलिस ने एक संयुक्त गुडवर्क में थाना शिवरतनगंज और स्वाट टीम अमेठी/सर्विलांस अमेठी व थाना मोहनगंज पुलिस की संयुक्त टीम और गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ का।
पुलिस और गोकसों की गोलीबारी में पुलिस की संयुक्त टीम ने दो गोकशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो तमंचा एक जिंदा कारतूस तथा तीन खोखा कारतूस बरामद किये है। मुठभेड़ के दौरान जहां एक बदमाश के पैर में गोली लगी है वहीं थानाध्यक्ष शिवरतनगंज के बाएं हाथ में गोली लग गयी है।जिन्हे सिंहपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेन्द्र सिंह, प्रभारी स्वाट टीम धीरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रभारी सर्विलांस टीम उमेश कुमार मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनगंज धीरेन्द्र कुमार यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आज कुछ लोग राजापुर हलीम के पास काली मंदिर के पीछे की घनी झाड़ियों में गोकशी करने की योजना में आए हैं I
मामले को लेकर उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज द्वारा दूरभाष के माध्यम से बताया गया कि गोवध निवारण अधिनियम में गिरफ्तार हुए अभियुक्त हसनैन द्वारा बताया गया है कि आज रात उसके कुछ साथी राजापुर हलीम के पास स्थित काली मंदिर के पीछे के पीछे की घनी झाड़ियों के अन्दर गोकशी करने की योजना में आए हैं । सूचना मिलते ही घेराबंदी की गई और झाड़ियों के अन्दर जाकर देखा तो दो अलग अलग मोटरसाइकिलों पर दो-दो व्यक्ति खड़े हैं ।
पुलिस को आता देख बदमाश मोर्चा लेने के लिए मैदान लेने लगे और पुलिस को देखकर बदमाशों नें जान से मारने की नीयत से पुलिस पर ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी जिससे थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह के बायें हाथ में एक गोली लगी है। थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने अपनी आत्म रक्षा में फायर किया एक गोली गोकश बदमाश सद्दाम के पैर में लगी और एक इबरार नामक दूसरे व्यक्ति को दबोच लिया।
हालांकि दो अन्य बदमाश गोली चलने का फायदा उठाकर मौके से एक मोटर साइकिल से भाग निकले। अभियुक्त सद्दाम के कब्जे से एक तमंचा, तमंचे की नाल में फंसा एक खोका कारतूस व जमीन पर पड़ा एक खोखा कारतूस तथा अभियुक्त इबरार उर्फ बहरू के कब्जे से एक तमंचा, तमंचे की नाल में फंसा खोका कारतूस एवम एक जिन्दा कारतूस एवं पास में खड़ी हीरो मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट जिसकी डिग्गी से एक लोहे का चापड़, एक लकड़ी का ठीहा व दो जिन्दा गाय पेड़ों से बंधी बरामद हुई हैं।
पकडे गये अभियुक्त की पहचान सद्दाम उर्फ अरमान पुत्र इबरार उर्फ बहरू तथा इबरार उर्फ बहरू पुत्र कल्लू बंजारा निवासी ग्राम खैरहना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली के रूप में हुई है।थानाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया है।