रिटायर्ड आईपीएस ने खुद को मारी गोली हुई मौत, सुसाइड की बतायी ये वज़ह….
1 min readलखनऊ । रिटायर्ड IPS/ डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली से उड़ाया I लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है I पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है I घटना गोमती नगर थाना क्षेत्र के विशाल खंड दो की है I घटना से मिली जानकारी के अनुसार रिटायर्ड डीजी डीके शर्मा 73 वर्ष विकास खंड इलाके में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे I उनके कमरे में मिले सुसाइड नोट में डिप्रेशन की बात लिखी गई है I
2010 में आवास विकास पुलिस निगम डीजी पद पर से रिटायर हुए थे I पुलिस के मुताबिक कमरे में उनकी लाश एक कुर्सी पर थी सामने टेबल रखी हुई थी और कनपटी पर पिस्टल रख कर गोली मार ली है I कुछ कदम दूरी रिवाल्वर पड़ी थी I फर्श पर ढ़ेर सारा खून फैला हुआ था I रिवाल्वर को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है I फिलहाल कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है I
सुसाइड नोट से पता चल रहा है कि डीके शर्मा ने आत्महत्या की है I लेकिन मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण पुलिस में सभी एंगल पर जांच शुरू कर दी है I पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस पोजीशन में लाश मिली है इससे लगता है कि फुल प्लान करके आत्महत्या की है I बताया जा रहा है कि सुबह करीब 07 बजे डीके शर्मा के आत्महत्या की सूचना मिली थी I
मैं सुसाइड कर रहा हूं…..
कमरे में पुलिस को मिले सुसाइड नोट में डीके शर्मा ने बीमारी को सुसाइड का कारण बताया है I उन्होंने लिखा है कि “मैं सुसाइड कर रहा हूं I मैं एनजाइटी से परेशान हूं I मैं अपनी ताकत और हेल्थ खो रहा हूं I इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है I” सुसाइड नोट के आखिर में अंग्रेजी में अपना लिखा ,फिर सिग्नेचर भी किये I इसके बाद टेबल पर राइटिंग पैड पर लिखे सुसाइड नोट पर पेन रख दिया I
घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे कई आलाधिकारी
1975 के बैच के आईपीएस अधिकारी डीके शर्मा के निधन के तुरंत बाद, पूरे यूपी आईपीएस बिरादरी ने शोक व्यक्त किया और उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए उनके आवास पहुंचे।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा बिनोद सिंह ने कहा कि डीके शर्मा बेहद जिंदादिल अधिकारी थे और उनमें खेल भावना थी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक और आईजी के रूप में कई महत्वपूर्ण जिलों में काम किया था।
घटना पर बोले अधिकारी..
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि मंगलवार को गोमती नगर स्थित अपने आवास पर पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश शर्मा ने अपने कमरे से अचानक गोली मार ली है I अभी कारणों का पता लगाया जा रहा है I बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है I