मंत्री से अभद्रता करना टोल प्लाजा कर्मियों को पड़ा मंहगा, चार को जेल
1 min readलखनऊ I
प्रदेश के राज्य मंत्री की गाड़ी रोकना और अभद्र व्यवहार करना टोल प्लाजा मैनेजर एवं कर्मियों को उस समय भारी पड़ गया जब मंत्री जी लखनऊ से अपने गृह जनपद अमेठी के निज आवास तिलोई के लिए जा रहे थे I 4 कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बछरावां एसडीएम की अदालत में पेश किया I
अदालत ने 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया है I वाकया कुछ ऐसा था कि प्रदेश के चिकित्सा एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह राजधानी लखनऊ से रायबरेली मार्ग से अपने आवास के लिए निकले थे कि बछरावां के पास चुरवा टोल प्लाजा पर जब उनकी गाड़ी पहुंची I
उनकी गाड़ी को टोल प्लाजा कर्मियों ने रोक लिया I राज्य मंत्री द्वारा अपना परिचय बताने के बावजूद प्लाजा कर्मियों ने उनकी गाड़ी जाने नहीं दी और अभद्रता पर उतर आए I तब जाकर उन्होंने बछरावां पुलिस को सूचना दी I बछरावां थानाध्यक्ष मय फोर्स टोल प्लाजा पर पहुंचे और मंत्री जी की गाड़ी को पास कराया I
पुलिस ने बिहार निवासी एवं टोल प्लाजा मैनेजर धीरज श्रीवास्तव, खोड़ गांव के बसंत कुमार, उन्नाव जिले के जपसरा गांव निवासी प्रभाकर, बलिया के शीतलखेड़ा गांव निवासी अभिषेक कुमार का धारा 151 में चालान कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सभी को महराजगंज एसडीएम के कोर्ट में पेश किया गया। एसडीएम राजेंद्र शुक्ला ने जमानत न देते हुए सभी को जेल भेज दिया।
एसडीएम ने बताया कि राज्यमंत्री की गाड़ी रोकने और अभद्र व्यवहार करने पर टोल कर्मियों को जेल भेज दिया गया। बताया जाता है कि उस समय मंत्री जी अपने अकेले वाहन से अपने घर तिलोई को जा रहे थे, उनके आगे स्कॉट की गाड़ी भी नहीं थी I मंत्री जी को रोकना टोल प्लाजा कर्मियों को मंहगा पड़ गया I अक्सर ही टोल प्लाजा टोल प्लाजा कर्मियों की दबंगई सुनने को मिलती रही है I
बोले आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक रायबरेली
प्रदेश के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह की गाड़ी को निगोहा स्थित टोल प्लाजा पर रोक लिया गया है। राज्यमंत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने की बात भी सामने आई थी। टोल मैनेजर समेत चार कर्मियों का धारा 151 में चालान करके जेल भेज दिया गया है।