शिवम सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर क्षेत्र का किया नाम रोशन
1 min readअमेठी I
दादरा गांव निवासी शिवम सिंह कठिन परिश्रम करके यूपीएससी की परीक्षा पास की है।असिस्टेंट कमांडेंट केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल भारत सरकार के पद पर 13 वी रैंक हासिल किया है।शिवम ने पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में सीएपीएफ़ में 13 वां स्थान पाकर अपने माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
शिवम के पिता उमाकांत सिंह चिकित्सा क्षेत्र में एक कर्मचारी हैं और माता गृहणी हैं। शिवम ने दिल्ली में रहकर हर रोज छह से सात घंटे पढ़कर यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा उत्तीर्ण की।
शिवम ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों के लिए उन्हें परिवार को पूरा सहयोग मिला है।
उन्होंने युवाओं को संदेश दिया है कि मेहनत करते रहना चाहिए और आपको एक दिन जरूर सफलता मिलेगी। किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए एकाग्रता की बहुत आवश्यकता है।
वहीं शिवम की उपलब्धि पर गांव के सर्वेश सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, विजय सिंह, जितेंद्र,मनोज, धर्मेन्द्र, निशांत आदि लोगो ने खुशी जाहिर कर हिंगलाज धाम पर शिवम के पिता उमाकांत सिंह सहित एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।