ऐसा क्या हुआ…बहनोई ने साले को मारी गोली, हालत गम्भीर ट्रामा में भर्ती
1 min read
अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के पेंडारा गांव में बीती रात खेत में लगे पंपसेट की रखवाली कर रहे युवक को गोली मारे जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के दाएं हाथ और पेट में गोली लगी है।गंभीर हालत में रात में घायल युवक को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया I
जहां गंभीर हालत देखते हुए घायल को चिकित्सकों द्वारा केजीएमसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।घायल युवक ने अपने सगे बहनोई पर गोली मारने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी आदित्य कुमार सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह बीती रात पेंडारा माइनर के पास अपने खेत पर लगी पंप सेट की रखवाली कर रहे थे आदित्य कुमार का आरोप है कि लगभग एक बजे कुलदीप सिंह ने मुझे गोली मारी है।
घटना के तुरंत बाद थाने को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आदित्य कुमार को सीएचसी सिंहपुर पहुंचाया जहां से चिकित्सकों द्वारा मामूली उपचार के बाद लखनऊ के केजीएमसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
उधर घटना के आरोपी के बारे में पता चला है कि आरोपी कुलदीप सिंह बाराबंकी जनपद की हैदरगढ़ कोतवाली के बड़नापुर गांव का रहने वाला है और घायल आदित्य का सगा बहनोई है।लेकिन आरोपी कुलदीप के विरुद्ध आदित्य के पिता राम बहादुर सिंह द्वारा दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया गया है।
उधर मामले पर थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी हुई है घायल को रात में ही अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की अभी तक लिखित तहरीर नहीं मिली है।
पांच वर्ष पूर्व आरोपी के साथ घटना में घायल युवक की बहन का हुआ था ब्याह
गोली कांड में घायल युवक आदित्य सिंह की बहन कविता सिंह का विवाह तीन वर्ष पूर्व आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र शेरबहादुर सिंह निवासी बड़नापुर कोतवाली हैदरगढ़ के साथ हुआ था I
परंतु विवाह के एक वर्ष बाद ही दोनो के वैवाहिक संबंध खराब हो गए और कविता सिंह के पिता राम बहादुर सिंह ने दहेज अधिनियम सहित कई मुकदमे कुलदीप के विरुद्ध दर्ज करा दिए थे I दूसरे पक्ष ने भी विदाई इत्यादि का मुकदमा किया है जो अदालत में विचाराधीन हैं।