कलयुगी बेटे ने मां-बाप की गोली मारकर की हत्या
1 min read
फिरोजाबाद I
जिस मां की कोख ने जन्म दिया जिस बाप ने नाज़ों से बेटे का पालन पोषण किया उसी बेटे ने जायदाद के लिए बीच सड़क पर मां बाप की गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक राकेश फिरोजाबाद के रमिया गांव का निवासी था। जायदाद को लेकर बड़े बेटे योगेश से उसका विवाद चल रहा था।
जिसके कारण वो एटा में छोटे बेटे सीटू के साथ रहता था और अपना खेत एक किसान को बटाई पे दे रखा था।अपनी पत्नी के साथ बाइक से बटाई की फसल का पैसा लेकर अपने गांव से वापस एटा लौट रहा था I
इसी बीच बड़े बेटे योगेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मां बाप को बीच सड़क पर दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।गोली मारने के बाद हत्यारा बेटा साथियों संग फरार हो गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फरार हत्यारोपी बेटे और उसके साथियों की तलाश जारी है।