अभ्युदय से होगा दलितों का भाग्योदय रविशंकर हवेलकर
1 min read
अमेठी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना राज्य सलाहकार समिति, उ0प्र0 शासन के सदस्य रवि शंकर हवेलकर ने अपने एक दिवसीय जनपद अमेठी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जगदीशपुर गांव का निरीक्षण किया, जहॉ ग्राम प्रधान अजाज अहमद द्वारा बताया कि उनकी ग्रामसभा में शासन की योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिला है। जगदीशपुर निश्चल भवन में श्री हवेलकर ने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति वित्त योजना के अंतर्गत दलितों का भाग्य उदय होगा, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम से जानी जाएंगी जिसमें अनुसूचित जातियों के लिए रोजगार परक योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने सर्किट हाउस प्रवास के दौरान बैठक में बताया कि सत्ता का विकेन्द्रीयकरण व डॉ0 बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने का कार्य मोदी योगी जी कर रहे है। उन्होंने बताया कि इससे पहले किसी भी सरकार ने गरीब दलित वंचित वर्गाे के कल्याण के लिये इतनी योजनायें नहीं दी, हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास नारा संविधान की मूलधारणा को साकार कर रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले दिनों लखनऊ में महामहिम राष्ट्रपति कोविन्द जी की उपस्थिति में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्मारक करोड़ों रूपयों की लागत से बनाया जा रहा है, जिसमें 700 लोगों का सभागार, वाचनालय, पुस्तकालय, संग्रहालय तथा 30 फिट ऊॅची बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह एक यादगार आलीशान इमारत होगी जिसमें डॉ0 अम्बेडकर पर शोध करने वाले छात्र छात्राओं को स्कालरशिप भी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार ने गरीब की बेटी के हाथ पीले करने की बड़ी जिम्मेदारी उठा रखी है, अब तक 11 लाख से ज्यादा कन्याओं का विवाह सभी धर्माे के विधि अनुसार कराया गया है, यह जिम्मेदारी योगी जी ने उठा रखी है। ग्राम समाज की भूमि पर मालिकाना हक घरौनी देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, भाजपा सरकार में वंचित वर्गाे जैसे बनटांगिया, मुसहर, आदिवासी, कबूतरा, बन्जारा, कंजर समाज के लिये पक्के आवास, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेण्डर, रोजगार आदि के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले गॉव में विकास कार्य कराया जा रहा है तथा बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्यालय, विद्युत आपूर्ति, टीकाकरण, राशनकार्ड, ऑगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, शुद्ध पेयजल, सड़कों का निर्माण आदि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के अंतर्गत चयनित किए गांव में विकास हेतु जैसे बिजली, पानी, सड़क, सफाई, स्वास्थ, शिक्षा, विद्यालय, शौचालय, मातृ शिशु दर व शिक्षा का स्तर तथा आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक असमानता को दूर करना तथा आदर्श गांव के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी की विशेष योजनाओं में से एक है, जिसका लाभ सभी वंचित वर्गों को मिल रहा है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की योगी मोदी सरकार डॉ0 बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने का कार्य कर रही है। उक्त बैठक में प्रमुख रूप से रविशंकर हवेलकर, अल्केश पटेल, मयंक विश्वकर्मा, आलोक पटेल, शिबू तिवारी व हरिओम विश्वकर्मा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।