आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण
1 min read
अमेठी I आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद, उ0प्र0 मनीषा त्रिघाटिया ने आज जनपद अमेठी के विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत शासन द्वारा संचालित गौशाला ,उच्च प्राथमिक विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी राशन की दुकान, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, कोविड कंट्रोल रूम एवं जिला अस्पताल सहित विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आयुक्त ने सर्वप्रथम सराय हृदय शाह में अस्थाई पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने वहां पर गोवंशों के लिए चारा/भूसा इत्यादि की उपलब्धता देखी एवं पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण तथा टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 87 गो आश्रय स्थल संचालित हैं जिनमें 10352 गोवंश संरक्षित किए गए हैं। आयुक्त ने गोवंशों में लम्पी वायरस के संबंध में जानकारी ली जिस पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद अमेठी में अभी तक लंबी वायरस संबंधी कोई भी प्रकरण नहीं है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण
आयुक्त ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर का निरीक्षण किया तथा बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी से मध्यान्ह भोजन, शिक्षण व्यवस्था, अध्यापकों की उपस्थिति, ड्रेस, जूता, बैग के लिए डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धनराशि आदि भेजे जाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनवाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पहुंचकर 6 माह के बच्चों को प्रथम बार अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा बच्चों को फल वितरित किया। तदोपरांत उन्होंने सरकारी राशन की दुकान का निरीक्षण कर शत प्रतिशत लाभार्थियों को राशन वितरण करने के निर्देश संबंधित कोटेदार को दिए, जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस ग्राम में 405 पात्र गृहस्थी एवं 147 अंतोदय कार्ड धारक कार्ड धारक हैं जिनको राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके उपरांत आयुक्त ने सुजानपुर में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित कराए गए अमृत सरोवर का किया इस दौरान उन्होंने कहा कि यह सरोवर वर्षा जल संचयन के लिए बहुत ही उपयोगी है बेहतर कार्य करने पर उन्होंने ग्राम प्रधान की प्रशंसा की। इसके उपरांत उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा बनवाए गए सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने वहां पर नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सीएमओ कार्यालय में स्थापित कोविड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने लैंडलाइन के माध्यम से होम आइसोलेट मरीजों से स्वयं वार्ता कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली इसके बाद जिला अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध रखने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चिकित्सालय परिसर में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आने वाले मरीजों का त्वरित उपचार सुनिश्चित कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
आयुक्त ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागवार किया समीक्षा
युक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उ0प्र0 मनीषा त्रिघाटिया ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शासन द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा किया तथा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त ने जल निगम, सिंचाई, निराश्रित गोवंश, आगामी धान खरीद, राशन वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, खाद्य, बीज की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना, रोजगार मेले, श्रमिकों के हितार्थ योजनाएं, आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति, स्वास्थ्य सेवाओं में दवाओं की उपलब्धता, कोविड टीकाकारण, डॉक्टरों की उपलब्धता, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालयों के निर्माण की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण की स्थिति, मनरेगा योजना, स्वयं सहायता समूह के गठन की स्थिति, वृक्षारोपण, कायाकल्प योजना, घरौनी वितरण तथा शिकायतों के निस्तारण सहित अन्य कार्यों की विभागवार समीक्षा किया। एवं संबंधित अधिकारियों को प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग को शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ ही बिलिंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए, आयुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को गोल्डन कार्ड की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने आइजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनता दर्शन, तहसील दिवस में प्राप्त जन शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने किया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आयुक्त महोदया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों के माध्यम से अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सचिन यादव, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।