
नई दिल्ली I
भारत की जनता को एक बार फिर नोट बंदी जैसा अह्सास होगा I जब उनकी 2,000 की गुलाबो बाहर हो जायेगी I भारतीय रिर्जव बैंक ने आज 2000 की नोट पर रोक लगा दी है। साथ ही कहा कि अब 2,000 रुपये के बैंक नोट बंद हो गए हैं। लेकिन अगर आपके पास हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं हैं।
आप 2000 की नोट बैंक में जमाकर करके बदलवा सकते हैं। आरबीआई 30 सितंबर तक ही इन नोटों को वापस लेगी I लेकिन एक बार में केवल दस नोट ही बदले जाएगें।
बता दे कि आरबीआई ने शुक्रवार को रिलीज प्रेस में बताया कि दो हजार रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है। आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं। या फिर वे बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं।
इन्हें बिना किसी प्रतिबंध के सामान्य तरीके से ही बैंकों में जमा कराया जा सकता है।बता दे कि 2,000 रुपये के नोटों को 23 मई, 2023 से बैंकों में जाकर आप बदलवा सकते हैं। हालांकि, परिचालन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई ने कहा है कि एक बार में 20,000 रुपये ही जमा कराए जा सकते हैं I
साथ ही आरबीआई ने बैंकों में यह नोट 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।
इस तरह नोट बंदी के बाद सरकार एक बड़ा फैसला माना जा रहा है I अगर बैंकिंग क्षेत्र के जानकार की माने तो 2000 के बड़े नोट आमतौर पर लेनदेन के चलन में कम ही दिख रहे हैं I
ये आरबीआई और सरकार के लिए चिंता का विषय है I इनके डंप होने के खतरे को कम करने के लिए ही आरबीआई ने ये फैसला लिया है I फिलहाल इसके प्रचलन पर यानी लेनदेन पर 30 सितम्बर तक पूरी तरह से रोक दिया जाएगा I

                        
                                
                                
                                
                            
                            
                            
                            