शादी के दबाव में दो बहनो की गई हत्या, हत्याकांड में शामिल 06 आरोपी हुए गिरफ्तार
1 min readउत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के निघासन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमोली पुरवा गांव में दो दलित किशोरियों की हत्या का मामले में पुलिस ने नए खुलासे किये हैं I पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि छे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है दोनों किशोरियों का अपहरण नहीं किया गया था यह दोनों आरोपियों को पहले से ही जानती पहचानती थी घटनास्थल पर दोनों अपनी मर्जी से गई थी उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाया गया था वहां खेत में उनके साथ रेप किया गया जब किशोरियों ने शादी की बात की उनसे विवाद हुआ विवाद के चलते आरोपियों ने दोनों का गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद अपने अन्य साथियों को बुलाकर उन्हें पेड़ पर लटका दिया गया एसपी ने बताया कि पड़ोस के ही छोटू ने पड़ोस के गांव के दोस्तों जुनेद, सोहेल, हाफ़िज़र रहमान के साथ लड़कियों की दोस्ती कराई थी I तीनों युवकों ने लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले गए बाद में साथ रेप किया जब लड़कियों ने शादी की बात की तब उनका गला दबा कर उनकी हत्या कर दी और उनके शवों को अपने साथियों कलीमुद्दीन आरिफ को बुलाकर उनके सहयोग से शवों को एक ही दुपट्टे में बांधकर पेड़ पर लटका दिया I बता दें कि बुधवार को उस समय सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई I जब दो लड़कियों के शव गांव मिले I
दोनों किशोरियों के शव को एक पेड़ से दुपट्टे में लटका दिया गया था। गांव वालों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को उतारा I घटना की सूचना मिलते ही आई जी जोन लक्ष्मी सिंह एवं लखीमपुर एसपी संजीव सुमन घटनास्थल पर पहुंच गए । उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। मृतक बहनों की मां की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई । जिसमें पड़ोस के छोटू सहित चार लोगों को नामजद किया गया था। इस घटना के बाद सियासत तेज हो गई है I अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है। फिलहाल पुलिस नेे तत्परता दिखातेे हुये सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है I मृतक बहनों की मां की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई जिसमें पड़ोस के छोटू सहित चार लोगों को घटना में नामजद किया गया था। इस घटना के बाद सियासत तेज हो गई है I मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है।अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले को सियासी इस्तेमाल से पूर्व ही सरकारी तंत्र पूरी तरह से सक्रिय हो गया।पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रेप हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तेजी से छानबीन शुरू कर दी।पुलिस ने परिजनों की सहमति से दोनो शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया । एसपी संजीव सुमन ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें गठित करते हुए यथाशीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए ।फिलहाल पुलिस नेे तत्परता दिखातेे हुए पुलिस मुठभेड़ के दौरान छः आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।मामले में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है I