विकास के मंदिर में भ्रष्टाचार का चढ़ावा !
1 min read
अमेठी।
जिला मुख्यालय तहसील मुख्यालय या फिर ब्लॉक मुख्यालय के कार्यालय जहां से विकास की धारा निकलती है, क्षेत्र में, शहर में, गांवो में विकास किया जाता है I जिससे जनता के संसाधनों की पूर्ति होती है, और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है । और कौन नहीं चाहता कि विकास ना हो, इसलिए इन कार्यालयों को हम विकास का मंदिर कह सकते हैं । यहीं से मानव के जीवन का निर्माण होता है । इसी विकास के मंदिर में भ्रष्टाचार का जब चढ़ावा चढ़ने लगे , तब विकास की कल्पना करना ही बेमानी होगी I जब विकास के मंदिर की ही नींव खोखली हो जाएंगी ,इमारत कमजोर हो ही जाएगी , गांवो, शहरों व क्षेत्रों का विकास की बातें कोर कल्पना ही होगी । इसका जीता जागता उदाहरण जिले के सिंहपुर ब्लाक परिसर में ही मिल जाएगा I ब्लाक अधिकारियों और कर्मचारियों के नाक के नीचे ही भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है I परिसर में ही बन रहे भवन में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है I मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सिंहपुर ब्लाक परिसर में पांच करोड़ की लागत से चल रहा ब्लाक कार्यालय भवन,बीडीओ आवास सहित अन्य आधा दर्जन कर्मियों के आवास का निर्माण कार्य बीते चार माह से चल रहा है।बाहरी निर्माण एजेंसी द्वारा कराए जा रहे निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण एजेंसी के बेखौफ ठेकेदार द्वारा दीवार चुनाई कार्य में पीली ईंट का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन ब्लाक कार्यालय के अलावा बीडीओ आवास एवं अन्य आधा दर्जन आवासीय भवनों का निर्माण कार्य जारी है।खंड विकास कार्यालय का निर्माण कार्य चिनाई व स्लैब स्तर तक पूर्ण हो चुका है फर्श प्लास्टर खिड़की दरवाजा खिड़की इत्यादि का कार्य ही बचा है।बीडीओ आवास और अन्य आवासीय भवनों का निर्माण जारी है। यह निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी आवास विकास परिषद लखनऊ को मिली है।निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री पीली ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। इस समय मौके पर भारी संख्या में पीली ईंट लगी हुई देखी जा सकती है और वही ईंट चिनाई में प्रयोग की जा रही है।ताज्जुब तो इस बात का है कि ब्लाक के अवर अभियंता,आधा दर्जन तकनीकी सहायक और ब्लाक के सर्वेसर्वा खंड विकास अधिकारी भी प्रतिदिन ब्लाक में जमे रहते हैं इसके बाद भी उनकी नाक के नीचे घटिया निर्माण जारी है।ब्लाक कार्यालय और आवासीय भवनों के निर्माण में हो रही पीली ईंट व घटिया सामग्री के प्रयोग के बाबत खंड विकास अधिकारी सिंहपुर विजय कुमार अस्थाना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास तिलोई का भी चार्ज है इसलिए समय अभाव के चलते निर्माण कार्य की तरफ मेरी नजर नहीं गई। लेकिन निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कतई नहीं हो सकता पीली ईंट ठेकेदार को हटानी पड़ेगी निर्माण में अव्वल ईंट का ही प्रयोग किया जायेगा।फिलहाल अधिकारी क्या एक्शन लेता है यह तो समय ही बताएगा, लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे इस प्रकार घटिया निर्माण किया जा रहा है कहीं ना कहीं इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है I