दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है बस स्टॉप परिसर
1 min read
अमेठी। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी के वीवीआइपी संसदीय क्षेत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय स्थित बस स्टॉप अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।वीवीआइपी सुविधाओ के नाम पर महज सुलभ शौचालय व कैंटीन ही चल रहे हैं। गन्दगी के साथ ही जलभराव होना बड़ी समस्या के रूप में सामने हैं।जलभराव होने से स्थानीय नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था व विकास की पोल खुल रही है।
मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय यूं तो अमेठी संसदीय क्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग रहा है।जो दशकों तक कभी गांधी नेहरू परिवार के गढ़ के तौर पर दुनिया भर में मशहूर गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत शामिल है।मुसाफिरखाना तहसील मुख्यालय पर वर्षो पहले परिवहन विभाग द्वारा निर्मित बस स्टॉप अब महज दिखावे भर के लिए ही रह गया है।बीते कुछ सालों से मामूली बारिश के बाद भी पूरा बस स्टॉप परिसर लबालब भर जाने के कारण पानी के साथ बहकर आने वाली मिटटी के कारण कीचड़ से सराबोर हो जाता है।जल निकासी व साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण बस स्टॉप परिसर अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहा है ।निगम की बसे कोतवाली के ठीक सामने खड़ी कर यात्रियों को बैठाने उतारने का काम करते हैं ।जिसके कारण आए दिन जाम की भी समस्या खड़ी होती रहती हैं ।इसके साथ ही परिसर में यात्रियों की सुविधा के नाम पर शायद ही कुछ दिख जाए ।
बुधवार को बारिश के बाद चार पहिया वाहन चालक न समझ पाने के कारण तहसील रोड के किनारे बनी नाली में वाहन लेकर घुस गया ।घंटा भर कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकलवा पाया ।बारिश बंद होने के करीब एक घंटा से अधिक समय तक आवागमन बाधित रहा ।तहसील रोड के किनारे बनी दुकानों में पानी घुस गया ।वही दुकानों में बैठे फरियादी व ग्राहक बेंचो पर पैर रखकर बैठे रहे ।वही बस स्टॉप परिसर अब दो पहिया व चार पहिया वाहनों की पार्किंग बन कर रह गया है ।तहसील कार्यालय व कोतवाली भवन के मध्य स्थित बस स्टॉप के अंदर निगम की बसे शायद ही कभी अंदर जाते देखी जा सके ।
समस्या की जानकारी पर पहुंचे अधिकारी
स्थानीय बस स्टॉप परिसर के लबालब होने की जानकारी पर शाम करीब चार बजे स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पांडेय ने जल भराव व अन्य समस्याओं को बारीकी से निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस स्टॉप के सामने लगी दुकानों के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए परिसर के साथ ही बसों के ठहराव में असुविधा पर कार्यवाही की बात कही।उन्होंने कहा कि समस्या के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए निस्तारण के लिए प्रयास होगा।