युवक को बीच-बचाव पड़ा महंगा, जान देकर चुकानी पड़ी कीमत
1 min read
अमेठी।
मोहनगंज थाना क्षेत्र के प्रतीतगढ़ मजरे छतहुआ मे पड़ोस मे पति पत्नी के विवाद मे बीच बचाव करने गयें युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर सें क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचें। मामले मे 6 नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्रतीतगढ़ निवासी महताब अली का 6 माह पूर्व विवाह हुआ था,बावजूद उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था।
पति पत्नी के इसी विवाद के चलते महताब की पत्नी के मायके वाले आधा दर्जन लोग दो अज्ञात लोगो को लेकर प्रतीतगढ़ आये थे। महताब और उसके ससुरालीजनो के बीच वाद विवाद और झगड़ा होने लगा जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी बेचू साहू भी महताब के घर पहुंच गया। बेचू का मौके पर पहुंचना बाहर से आये लोगो को इतना अखरा कि उन्होंने पास मे रखा स्टूल बेचू पर दे मारा। स्टूल बेचू के सीने पर बैठ गया और वह गंभीर रूप सें जख्मी हो गया।
बेचू 35 वर्ष को इलाज के लिए कहीं बाहर ले जाया जाता इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। युवक की हालत गंभीर देख ससुरालीजन और बाहर सें आये लोग निकला भागे। बेचू की मौत होते ही क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। किसी अप्रिय वारदात को रोकने के उद्देश्य सें भारी मात्रा मे पुलिस बल भी घटना स्थल पर पहुंच गया।
बेचू की मां अनारकली पत्नी स्व बुधई की तहरीर पर पुलिस ने मो रशीद, नसीम एवं सुहैल पुत्रगण रशीद, अफरुलनिशा पत्नी रशीद निवासी राजापुर कंस महराजगंज रायबरेली। गुड्डन एवं जुनैद निवासी हरदासपुर गौरीगंज रायबरेली के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
पुलिस अधीक्षक ने किया घटना स्थल का निरीक्षण…
हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक इलामारन भी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही मामले मे कड़ी कार्यवाही किये जाने का आश्वासन भी दिया।
एसपी ने बताया कि 06 लोगों के खिलाफ़ नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है I शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है I उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है I