ममेरे मामा ने अबोध भांजी के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने किया मंसूबा नाकाम
1 min read

समाज को शर्मसार करने वाली और रिश्तों को कलंकित करने की एक और घटना शहर के मोहल्ला पढ़िन दरवाजा की प्रकाश में आयी जब एक बच्ची को उसका सगा ममेरे मामा ने पैसे की लालच में स्कूल छोड़ने के बहाने अपनी अबोध भांजी का अपहरण कर लिया I
इसके बाद परिजनों से 2 लाख की फिरौती की मांग भी कर डाली I परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से किया I पुलिस को बताने पर बच्ची को मार देने की धमकी के बाद बड़े ही सतर्कता से पुलिस ने परिजनो की मदद से ऑपरेशन चलाया I पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर ही मंगला काली मंदिर के पास मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ता को दबोच लिया I
एसओजी, सर्विलांस एवं कोतवाली पुलिस से मुठभेड़ के दौरान बदमाश के सीधे पैर में गोली लगी I बच्ची सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया I पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आमजन में भी प्रशंसा हो रही है I
एसपी चारू निगम ने भी मुठभेड़ स्थल का मौका मुआयना किया I पुलिस अधीक्षक औरैया ने उक्त मामले पर जानकारी दी है I