दिनदहाड़े छात्रा को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
1 min read

जालौन I अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या की घटना से प्रदेश के जनता भूल ही नहीं पाई थी कि आज तीसरे दिन जालौन जिले में दिनदहाड़े एक छात्रा को दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी I जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है I
वही सरकार पर लाइन आर्डर को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं और अपराधियों ने एक बार फिर सरकार को सीधे चुनौती देने का काम किया है I घटना सोमवार दोपहर की है I जालौन जिले के राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई कर रही छात्रा रोशनी अहिरवार 20 वर्ष बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी I
बताया जा रहा है कि जब वह परीक्षा देकर अपने घर को लौट रही थी I तभी पल्सर पर सवार होकर दो युवक आए I वह कुछ समझ पाती, तभी दो युवकों ने उसके सिर बंदूक सटाकर गोली मार दी I इस हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई I घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है I
पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा I प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक सवार दोनों बदमाश गोली मारने के बाद अपना तमंचा वही फेंक दिया और बाहर निकले आसपास के लोगों ने उन लोगों का कुछ दूर पीछा भी किया लेकिन और फरार होने में सफल हो गए I
छात्रा के पिता मान सिंह अहिरवार ने बताया कि उसकी बेटी ने परीक्षा देने के बाद फोन किया था वह घर के लिए निकल रही है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
घटना से संबंधित एसपी का बयान
जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा के मुताबिक, छात्रा की हत्या की घटना सामने आई है I आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा I पुलिस उनकी पहचान को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है I जहां पर लड़की की हत्या हुई है, वहां से उसका एडमिट कार्ड मिला है I
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया है I वहां से अपराधियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं I घटना के संबंध में लड़की के परिजनों से पुलिस ने बात किया है I जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I