स्काउटिंग की बी० एस० जी० ज्ञान परीक्षा संपन्न
1 min read

अमेठी I
भारत स्काउट/गाइड उत्तर प्रदेश, जनपद अमेठी के तत्वाधान में जनपद स्तर पर बी०एस०जी० ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमेठी में डॉ फूलकली गुप्ता की अध्यक्षता में आज संपादित किया हुई। जिसको मुख्यायुक्त जय प्रकाश तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र बहादुर सिंह, जिला कमिश्नर स्काउट मान सिंह, जिला आयुक्त गाइड डॉ0 फूलकली गुप्ता जिला सचिव राम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा को सुव्यवस्थित एवं शुचिता पूर्ण ढंग से सकुशल संपादित किया गया।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट शशांक यादव, ट्रेनिंग काउंसलर अंकेश अग्रहरि, सचिन शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह, निखिल सिंह के द्वारा अद्वितीय सहयोग प्रदान किया गया । इस परीक्षा में कुल 120 प्रतिभागियों ने आवेदन किए थे जिसमें से कुल 21 रोवर / रेंजर, 89 स्काउट /गाइड, 01 कब इस तरह कुल 111 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम प्रतिभागियों के प्रवेश पत्र का मिलान होने के पश्चात अभियान चलाकर किसी भी प्रकार की नकल सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर जाने से प्रतिबंधित किया गया।परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में प्रशिक्षकों ने विशेष सहयोग किया। परीक्षा समाप्ति के उपरांत सभी स्काउट मास्टर और गाइड/ कैप्टन की मौजूदगी में उत्तर पुस्तिकाओं को सील किया गया।इस अवसर पर विभिन्न इंटर कॉलेज के रोवर/रेंजर तथा स्काउट/गाइड ने प्रतिभाग किया।
अंत में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए श्री राम प्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि इस परीक्षा में उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त रोवर/रेंजर तथा स्काउट/गाइड के अलग-अलग संवर्ग के प्रतिभागियों को प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। फिर केंद्र व्यवस्थापक डॉ0 फूलकली गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभ आशीष देते हुए आगे बढने को प्रेरित किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागी विद्यालय जैसे – सेपियन पब्लिक स्कूल, श्री रणवीर इण्टर कॉलेज, श्री शिव प्रताप इण्टर कॉलेज, एम०जे०एस० ग्रीन वैली इंटर कॉलेज, सेंट मैरी स्कूल, पी०डी०एन० जी० इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज, रामगंज, बी०एस०बी० इंटर कॉलेज, स्वामी दशरथ महाराज इंटर कॉलेज, सोनिया गांधी इंटर कॉलेज, श्रीराम स्काउट दल, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमेठी, श्री आसलदेव इंटर कॉलेज
शिव महेश बालिका इंटर कॉलेज, श्री लाल साहब सिंह इंटर कॉलेज, श्री काली इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल तेंदुआ, राजकीय पी०जी० कॉलेज, मुसाफिरखाना, आर०आर० पी०जी० कॉलेज के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।