सीएम योगी के द्वारा अमेठी को 1171.43 लाख की विकास परियोजनाओं की मिली सौगात
1 min read
अमेठी I मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी ने आज लखनऊ में नगर विकास विभाग के 8731 करोड़ की लागत से 2029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करने के साथ ही विभिन्न पुस्तकों का विमोचन किया। उक्त लोकार्पण/शिलान्यास में जनपद अमेठी के 1171.43 लाख की विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं।
जिसमें नगर पालिका परिषद गौरीगंज में 33.67 लाख की लागत से एक एमआरएफ सेंटर, नगर पंचायत मुसाफिरखाना में 33.67 लाख की लागत से एक एमआरएफ सेंटर, नगरपालिका गौरीगंज में 1002.30 लाख की लागत से पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित परियोजना, नगर पंचायत मुसाफिरखाना में 38 लाख की लागत से पेयजल से संबंधित कार्य, नगर पंचायत मुसाफिरखाना में 35 लाख की लागत से जल निकासी से संबंधित कार्य, नगर पंचायत अमेठी के कटरा हिम्मत सिंह में 28.79 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में नगरीय निकायों में नागरिक सुविधाओं के स्तरोन्नयन, नगरों को साफ एवं सुसज्जित रखने तथा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उपरोक्त कार्यक्रम का जनपद अमेठी के समस्त नगर निकायों में सजीव प्रसारण किया गया।
जिनमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थीगण उपस्थित रहे। सजीव प्रसारण के उपरांत नगरपालिका गौरीगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने प्रतीकात्मक रूप से चाभी का वितरण किया एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सफाई नायकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, उपजिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी गौरीगंज अविनाश कुमार शुक्ल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण व लाभार्थीगण मौजूद रहे।