काव्य समारोह का आयोजन
1 min readलखनऊ I
नव समानुभूति संस्था द्वारा काव्य समारोह का आयोजन सचिवालय क्लब, सचिवालय कॉलोनी, महानगर लखनऊ में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता (मानस मुकुल त्रिपाठी) द्वारा की गई। काव्य समारोह का सुंदर संचालन अखिलेश त्रिवेदी द्वारा किया गया।
डाक्टर ममता पंकज जी मुख्य अतिथि के रूप में रहीं। विपुल मिश्र जी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे । मृगांक श्रीवास्तव जी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। काव्य समारोह का प्रारंभ सरिता कटियार, सदाबहार की वाणी वंदना से हुआ कवि सम्मेलन में जिन कवियों ने काव्य समारोह ऊंचाइयां प्रदान की उन कवियों के नाम इस प्रकार है। शारदा प्रसाद सुबोध, राम राज भारती, मृगांक श्रीवास्तव, राजीव पंत, आनंद कुमार यादव, गीता गंगवार, डॉक्टर ममता पंकज, भारती पायल, नीतू सिंह चौहान, गोबर गणेश प्रमेन्द्र कुमार सिंह आदि कवियों ने बहुत ही सुंदर काव्य प्रस्तुति दी।
देर शाम तक चले काव्य समारोह में श्रोताओं ने काव्य रस का आनंद लिया व कार्यक्रम की भुरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में संस्था के महासचिव अखिलेश त्रिवेदी शाश्वत द्वारा सभी काव्य मनीषियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।