बदली राजकीय इंटर कालेज की पहचान,प्रदेश और देश में नाम रोशन कर रहे हैं स्टूडेंट्स
1 min read
अमेठी। पीईएस राहुल सिंह के प्रधानाचार्य के रूप में कार्य भार संभालने के बाद राजकीय इंटर कालेज टीकरमाफी की पहचान बिल्कुल बदल गई है।लगभग आठ सौ छात्र संख्या वाले इस इंटर कालेज में इस समय 11 शिक्षक शिक्षिकाओं तैनात है।
शैक्षिक सत्र 2023-24में प्रवेश को कालेज ने अभिभावकों और स्कूलों के साथ विशेष सम्पर्क और संवाद अभियान शुरू किया है।बुधवार को कालेज के तर्कशास्त्र के प्रवक्ता, राष्ट्रीय खिलाड़ी डा अब्दुल हमीद एवं संस्कृत के अध्यापक महेंद्र कुमार पाल ने कम्पोजिट विद्यालय भादर-1 के स्टाफ के साथ बैठक कर कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्कूल में नामांकित कराने की अपील की।
सत्र आरंभ होते ही विद्यालय के विद्वान शिक्षक अब्दुल हमीद,बृजलाल कश्यप महेंद्र पाल,राहुल राव गौतम विकास कुमार तिवारी,नाजिया अंसारी,सविता मौर्या,अरुण मौर्य जीतेंद्र कुमार यादव क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों से मिलकर विद्यालय की गुणात्मक राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफ़ी का खेल के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है।शिक्षा प्रशिक्षण खेलकूद गतिविधियों एवं पात्र क्रियाकलापों संबंधी गतिविधियों का क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
राजकीय इंटर कालेज से शिक्षा प्राप्त छात्रा ऊषा यादव इस भाभा अनुसंधान संस्थान में वैज्ञानिक है।नेहा सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट के रूप में पहचान कायम की है।नीलम अग्रहरि डाक्टर है। मीना भारती गाजियाबाद में सीटीओ है।एक दर्जन स्टूडेंट्स पुलिस सेवा और टीचिंग जाब में अच्छा काम कर रहे हैं।विद्यालय के छात्रों ने डॉक्टर अब्दुल हमीद के दिशा निर्देशन एवं प्रशिक्षण में हैंडबॉल और कबड्डी की राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करके जनपद अमेठी को गौरवान्वित किया है।
डॉक्टर अब्दुल हमीद स्वयं अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस कबड्डी एवं वालीबाल प्रतियोगिता मैं विभिन्न वर्षो में उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज टीम की तरफ से प्रतिभाग करके राष्ट्रीय खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया है। साथ ही साथ भारत की विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय उद्घोषक के दायित्व का भी कुशलतापूर्वक निर्वाहन करने का गौरव प्राप्त हुआ है। विद्वान एवं कर्मठ प्रधानाचार्य श्री राहुल सिंह के साथ मिलकर डॉक्टर अब्दुल हमीद और विद्यालय के अन्य विद्वान शिक्षक लगातार नए कीर्तिमान स्थापित करने के लिए अग्रसर हैं।
जनपद अमेठी का संख्या की दृष्टि से राजकीय इंटर कॉलेज टीकरमाफ़ी जिले के दूसरे नंबर का विद्यालय है जहां पर समय-समय पर अनेक शासकीय गतिविधियां और प्रशिक्षण भी संचालित होते रहे हैं। विद्यालय में समय-समय पर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी कुशलतापूर्वक आयोजन किया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्र यादव