Murdar Case….पत्नी व दोस्त के बीच अवैध संबंध बना राजेश की हत्या का कारण
1 min read

रायबरेली। बछरावां क्षेत्र में शराब पिलाने के बाद की गई हत्या के मामले में पुलिस ने वारदात का अनावरण करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।हत्यारे कोई और नहीं बल्कि मृतक की पत्नी व उसका दोस्त ही निकला और हत्या की वजह अवैध संबंध बताया गया है।
बछरावां में बीते दिनों हुए ब्लाइंड मर्डर (Blind )की घटना का बछरावां पुलिस ने खुलासा किया । पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र में बीती 30 मार्च को सूचना मिली की राजेश पासी पुत्र कल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी थुलेंडी का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया।
जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मृत्यु होना पाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरु हो गई। रविवार को पुलिस ने इस घटना खुलासा करते हुए अभियुक्त नान्हू उर्फ महताब तथा मृतक की पत्नी अभियुक्त रेशमा को बछरावां पुलिस ने कन्नावा मोड़़ के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।जो कि घटना के बाद से फरार थे।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त नान्हू व मृतक राजेश की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।वह अक्सर रेशमा के घर पर आता जाता था और दोनों चोरी-छिपे मिलते थे।बीती 30 मार्च की शाम को 9बजे रात नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश,रेशमा के साथ बैठकर पी रहा था। जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हू आपस में बातचीत करने लगे कुछ देर बाद राजेश ने नान्हू और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया तो नान्हू व रेशमा ने मिलकर नान्हू के ही गमछे से उसका गला घोट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

