Corruption : भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी की दोबारा तैनाती संदेह के घेरे में
1 min read
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 55?

रिपोर्ट – लोक दस्तक संवाददाता
लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
बुलदेलखंड पैकेज योजना अंतर्गत लघु सिंचाई खंड ललितपुर में तैनाती के दौरान लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोपित अधिशासी अभियंता की शासन द्वारा दोबारा तैनाती के आदेश ने शासन के ऊपर कई सवाल उठाते हुए तैनाती को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया है। उक्त अधिकारी पर आरोप लगाने वाले शिकायतकर्ता ने मामले की गहनता से जांच कराते हुए तैनाती को रोकवाने की मांग की है।
ललितपुर निवासी शिकायतकर्ता रमेश चंद्र राठौर ने बुंदेलखंड योजना के अंतर्गत ललितपुर में चेक डैम के निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितताओं के संबंध में 17 बिंदुओं की शिकायत झांसी मंडल के आयुक्त से करते हुए लाखों रुपए के घोटाले का आरोप अधिशासी अभियंता मृत्युंजय कुमार पर लगाया था।
मामले के उच्चाधिकारियों द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम की जांच में अधिशासी अभियंता मृत्युंजय कुमार को दोषी पाए जाने की वजह से उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए पद से हटा दिया गया था।
22 सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय के दिए गए आदेश के बाद लाखों के भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी को दोबारा सेवा में लेते हुए कार्यालय मुख्य अभियंता लघु सिंचाई विभाग से संबद्ध किए जाने के आदेश ने संदेह के घेरे में कर दिया है।