Bhutan PM in Ayodhya : रामलला की नगरी पहुँचे भूटान पीएम, अयोध्या बना ऐतिहासिक गवाह
1 min read

विशेष रिपोर्ट रवि नाथ दीक्षित
अयोध्या, उप्र ।
रामनगरी अयोध्या ने शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण देखा, जब भूटान के प्रधानमंत्री दासो शेरिंग तोबगे परिवार और प्रतिनिधिमंडल संग यहां पहुंचे। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री तोबगे ने अपनी पत्नी के साथ रामलला के दर्शन किए और श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। वह करीब एक घंटा 40 मिनट मंदिर परिसर में रहे। होटल रामायण में उनके सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज का आयोजन किया गया।
गौरतलब है कि रामलला का दर्शन करने वाले वह पहले विदेशी प्रधानमंत्री बने हैं। लगभग चार घंटे अयोध्या प्रवास के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए।
भूटान के प्रधानमंत्री 2024 से सातवें प्रधानमंत्री के रूप में पद संभाल रहे हैं। इससे पहले भी वे 2013 से 2018 तक इस पद पर कार्य कर चुके हैं और लंबे समय तक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख नेता तथा विपक्ष के नेता रहे हैं।

