सीएमओ कार्यालय में मनाया गया आयुष्मान भारत दिवस
1 min read

अमेठी । आयुष्मान योजना के 4 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के द्वारा केक काटकर आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। इसके उपरांत फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन वाले लाभार्थियों से चर्चा की गई, साथ ही 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। सूर्या अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना के चिकित्सक को आयुष्मान भारत योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयुष्मान भारत में जनपद स्तर पर कार्यरत जिला क्रियान्वयन इकाई के डॉ अनूप कुमार तिवारी, जिला समन्वयक चंद्रजीत यादव, जिला शिकायत प्रबंधक विपिन कुमार, जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक को भी प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष को पुष्प भेंट करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर नवीन कुमार मिश्रा एसीएमओ, संजय कुमार नोडल आयुष्मान भारत उपस्थित रहे। आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डा अनूप तिवारी ने बताया कि जनपद में एक लाख आठ हजार 821 परिवार के सापेक्ष इस योजना के तहत 274128 लोगो के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। 11552 आयुष्मान लाभार्थी उपचार ले चुके हैं। लाभार्थियों के उपचार पर अब तक नौ करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।