एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत प्रदर्शनी का सांसद ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ
1 min read
अमेठी। उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी एक जनपद एक उत्पाद योजना अंतर्गत आज जनपद अमेठी में मूंज प्रोडक्ट एवं खाद्य प्रसंस्करण संबंधित उत्पादों के अंतर्गत गुरुकुल ज्ञान एकेडमी मुसाफिरखाना रोड गौरीगंज में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मा. सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी जी ने वर्चुअल माध्यम से किया एवं हस्तशिल्पियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का ऑनलाइन अवलोकन किया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को संबोधित करते हुए मा. सांसद महोदया ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मूंज उत्पाद में संलग्न उद्यमियों के आर्थिक प्रगति एवं जनपद के इस हस्त उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए उनकी सहायता हेतु उनके लिए तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए उनके उत्पादों की बिक्री हेतु विभिन्न मेलों का आयोजन कर रही है। उनकी बिक्री हेतु ऑनलाइन ई मार्केट की व्यवस्था की गई है जिससे जनपद के उद्यमियों का आर्थिक विकास हो सके। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद के चिन्हित मूंज उत्पाद के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों को भी एक जनपद एक उत्पाद के तहत सम्मिलित कर लिया गया है जिससे खाद्य प्रसंस्करण के उद्यमियों को भी अपार लाभ प्राप्त होने की संभावना है। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा प्रदर्शनी में भाग लेने वाले हस्तशिल्पि उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम में मा. सांसद महोदया को प्रदर्शनी की पूरी रूपरेखा, कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन की पूरी प्रक्रिया बताई गई एवं उन्होंने हस्तशिल्पियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया तथा हस्तशिल्पियों द्वारा जनपद के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्टाल लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र राजीव कुमार पाठक ने बताया कि इस प्रदर्शनी के साथ-साथ अगले 2 दिन तक इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन पुनीत कुमार भलोटिया द्वारा एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत 1.60 करोड़ के औद्योगिक निवेश का जिला उद्योग केंद्र के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया व इसी प्रदर्शनी में बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा इनकी परियोजना को प्राथमिक स्वीकृति प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक द्वारा सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी, सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, सुधांशु शुक्ला, ओपी सिंह एवं केशव सिंह, नगर पालिका परिषद जायस के चेयरमैन महेश सोनकर, भाजपा के अन्य पदाधिकारी दलजीत सिंह, हेमंत विक्रम सिंह, राजीव शुक्ला, भवानी प्रसाद सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।