पुलिस अधिकारियों ने शहादत दिवस पर शहीदों की दी श्रद्धांजलि
1 min read

गाजीपुर । स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत शहादत दिवस के मौके पर क्रांतिकारियों ने तहसील पर शान से तिरंगा लहराया था। स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर शहीदी स्मारक पर पहुंचकर आज शहीदों को पुष्पांजलि के बाद श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी, अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी व थाना कोतवाली के पुलिस बल द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर अमर शहीद को याद किया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व क्षेत्राधिकारी कार्यालय के पुलिस बल उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अमर शहीदों की शहादत आने वाली पीढ़ियों को देश के प्रति नैतिकता एवं देश की स्मिता पर मर मिटने का संदेश देती रहेगी।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)