आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किया युवा सवांद कार्यक्रम
1 min read
अमेठी I
आज नेहरू युवा केन्द्र अमेठी व सोसायटी फॉर एनीमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमानिटी के सयुंक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री के पंच प्रण मंत्र विषय पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत युवाओं की परिचर्चा डॉ पुष्पेन्द्र सिंह स्मारक महाविद्यालय घटामपुर पश्चिम दुवारा विकास खंड भेटुआ अमेठी में की गई।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।उपनिदेशक डॉ आराधना रॉज जी ने युवा संवाद में भारत @2047 कैसा होगा पंच प्रण के मंत्र से शुरुआत की तथा युवा के इस संगठन से जुड़े रहने की प्रेरणा व जानकारी दी।
गायत्री परिवार अमेठी के जिला संयोजक डॉ त्रिवेणी सिंह ने विकसित भारत कैसा होगा इस विषय पर चर्चा की और कहा कि हमें अपने अधिकार के साथ ही कर्तव्य को भी समझना चाहिए। डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए समाज के अन्तिम व्यक्ति तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना होगा।
हमारी प्राचीन विरासत प्रति के कांवेंट स्कूलों ने हीनभावना विकसित किया। जिससे भारतीय संस्कृति कमजोर हुई। युवा सवांद कार्यक्रम में स्वेता सिंह को प्रथम , रश्मि मिश्र को द्वितीय तथा लक्ष्मी मिश्र को तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रबन्धक भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता जयप्रकाश पाठक ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमरनाथ सिंह ने किया।
सभी के प्रति आभार इंजी0 लालमणि कश्यप संस्थापक सोसाइटी फॉर एनिमल हेल्थ एग्रीकल्चर साइंस एंड ह्यूमैनिटी ने किया। इस कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष भेटुआ गोकुल यादव, रामसहाय कश्यप, डा० उदयराज सिंह, ध्रुव राज सिंह को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय ने किया।
मुख्य अतिथि ने सभी को सम्मनित करने के बाद लोगो को पंच प्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में गोकुल यादव, सरिता सिंह ,विकास शुक्ल, राम करन चौहान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।