बिहार जा रही भारी मात्रा में पकड़ी विभिन्न ब्रांड की शराब,04 गिरफ्तार
1 min read

अमेठी। थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एसटीएफ लखनऊ मय आबकारी टीम अमेठी मय स्थानीय पुलिस के द्वारा मुखबिर खास सूचना पर रोड चेकिंग के दौरान एक पिक अप रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 19 टी 9588 व एक स्विफ्ट डिजायर रजिस्ट्रेशन संख्या पीबी 65 बीडी 6262 पर लदी मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की बोतल की 8 पेटी व इंपीरियल ब्लू बोतल की 41 पेटी व इंपीरियल ब्लू पौआ कि 46 पेटी कुल 95 पेटी बरामद की गई, जो कि पंजाब राज्य के बिक्री के लिये अनुमन्य है I
बिहार राज्य में बिक्री हेतु जा रही थी इस कार्यवाही में IPC धारा 419,420, 467, 468, 471, 34 व धारा 60, 63, 72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए 2 वाहन के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गई l
उक्त कार्यवाही में सतीश चंद्र दीक्षित आबकारी निरीक्षक अमेठी , चंद्र भान वर्मा आबकारी निरीक्षक मुसाफिरखाना, राजेश मौर्या हेड कांस्टेबल, अशोक कुमार गुप्ता हेड कांस्टेबल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह हेड कांस्टेबल एसटीएफ लखनऊ, आबकारी सिपाही सम्मलित रहें l