हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, छह नामजद
1 min read

बहराइच I देवी देवताओं के बारे में अपशब्द कहे जाने तथा ईसाई धर्म के लिए प्रेरित करने के मामले में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव की तहरीर पर कोतवाली नानपारा में 6 लोगों को नामजद करते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही हैं I रविवार की सुबह दर्जनभर लोग कोतवाली नानपारा पहुंचे और वहां पर बताया कि सहादत इंटर कॉलेज के निकट ईसाइयों का एक गिरजाघर है,वहां पर बैठक करके लोगों को धर्म के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इस संबंध में दीपक श्रीवास्तव ने कोतवाली नानपारा में तहरीर देते हुए कहा कि अनिल कुमार पुत्र देवचंद निवासी मंझाव कॉलोनी थाना मोतीपुर, मालती देवी पत्नी अनिल कुमार, रामनारायण , आकाश, वंछराज आदि लोग संगठित होकर हिंदू धर्म के देवी देवताओं को अप शब्द का प्रयोग करते हुए और ईसाई धर्म के लिए प्रेरित करते हैं ।
इस तहरीर के आधार पर उपरोक्त लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है आगे की जांच पुलिस कर रही है ।