युवक का खून से लथपथ शव बरामद, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
1 min read

अमेठी। उप्र के अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में 32 वर्षीय एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया है। परिजन ने उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक इलामारन ने सोमवार को बताया कि गौरीगंज थाना क्षेत्र के विशुनदासपुर में आज सुबह रिंकू विश्वकर्मा नामक एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया है। उसके सिर पर चोट के गहरे निशान हैं।
मृतक के भाई देवांशु ने अपने भाई की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि उसका भाई अपने दो साथियों के साथ 21 मई की शाम शादी में गौरीगंज के गांव जेठूपुर आया था।
उसने कहा कि शादी में कुछ अज्ञात लोगों से विवाद व मारपीट हुई और आज उसके भाई का शव मिला है। उसने कहा कि रिंकू की हत्या की गई है।
मामले की सूचना पर एसपी डा. इलामारन जी व एएसपी हरेन्द्र कुमार ने भी घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि मृतक के पिता रामनाथ की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।