उपकेंद्रों या बिलिंग केंद्र पर समाधान सप्ताह का होगा आयोजन -डीएम
1 min readअमेठी I शासन के निर्देशानुसार जनपद में विद्युत से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु 12 से 19 सितंबर 2022 के मध्य समाधान सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु 12 से 19 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक जनपद के सभी 33/11 के0वी0 के उपकेंद्रों पर अथवा निकटतम बिलिंग केंद्र पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को उपकेंद्र के अधीन आने वाले सभी राजस्व गांव/ग्राम पंचायतों को एक टाइम टेबल बनाकर एक सप्ताह के अंदर अच्छादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि समाधान सप्ताह के अंतर्गत बिल उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण, कनेक्शन/लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही, सभी प्रकार के विद्युत संयोजनों से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का त्वरित निस्तारण, ट्रांसफॉर्मर, फीडर, लोड/वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं के निवेदन जिसमें त्वरित कार्यवाही संभव हो, घटित होने वाली विद्युत दुर्घटनाओं के कारण होने वाली जनहानि से संबंधित मुआवजा एवं ऐसी समस्याओं को नगण्य किए जाने के उद्देश्य से त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन पर कार्यवाही, विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले/खराब/छतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य एवं विद्युत संबंधी अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाधान दिवस के प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक शिविर के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय अवर अभियंताओं की होगी एवं उपखंड स्तर पर उपखंड अधिकारी द्वारा अपने दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जाएगा। जनपद स्तर पर अधीक्षण अभियंता, खंड स्तर पर अधिशासी अभियंता द्वारा समाधान सप्ताह की मॉनिटरिंग की जाएगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को विद्युत से संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु आयोजित होने वाले समाधान सप्ताह को लेकर क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं किस गांव के लोगों को सप्ताह के किस दिन आना है इसकी समय सारणी जन सामान्य को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के ग्राम प्रधान/वार्ड सभासद से संपर्क स्थापित करके आयोजित होने वाले शिविर के लिए ग्राम जनों को जानकारी देने के निर्देश दिए हैं। शिविर आयोजन से संबंधित संपूर्ण जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी देने को कहा है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरपी प्रसाद सहित विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।