Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

आज भारत समूचे विश्व का नेतृत्व कर रहा है- हेमा मालिनी

1 min read
Spread the love

मथुरा। सिने तारिका एवं सांसद हेमामलिनी ने नववर्ष समारोह में सभी को नवसम्वत्सर् 2080 की शुभकामनाएं देते हुए कहा नवसंवत्सर् ही भारतीय नववर्ष है, एक जनवरी नही। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमने हिंदू धर्म में जन्म लिया है।
उक्त विचार सांसद हेमा मालिनी ने नववर्ष मेला समिति के तत्वाधान में सेठ बी एन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित विशाल नववर्ष मेला समारोह में व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि आज समूचा विश्व सनातन संस्कृति के बारे में शोध कर रहा है, उसे जान रहा है। आज भारत समूचे विश्व का नेतृत्व कर रहा है। सांसद ने पश्चिमीकरण की विचारधारा पर प्रहार करते हुए युवाओं को सनातन धर्म की ओर अग्रसर होने का आव्हान किया।
समारोह के मुख्यवक्ता अनंत श्री विभूषित परिव्राजकाचार्य पूज्य महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद जी महाराज श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा ने कहा कि सनातन धर्म को जिंदा रखना है तो हिंदुओं को अब सब दृष्टि से जगना होगा, चाहे जनसंख्या हो, चाहे कारोबार हो, चाहे अपना धर्म हो और चाहे अपनी संस्कृति हो।

योगी यतींद्रानंद जी महाराज ने कहा कि यह हिंदुओं का ही नववर्ष नही है यह प्रकृति का भी नववर्ष है। पेड़-पौधों ने अपनी पुरानी पत्तियों का त्याग कर नवीन पत्ते धारण कर लिए हैं। यह प्रकृति और सृष्टि का भी नववर्ष है। उन्होंने नवबर्ष की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व सांसद हेमा मालिनी, योगी यतींद्रानंद जी महाराज, स्वागताध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा, शोभाराम शर्मा आदि अतिथियों ने माँ भगवती के चित्रपट के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। सभी अतिथियों का समिति पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।

इससे पूर्व भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत मंचीय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया। बच्चों के सामूहिक और एकल नृत्य ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। रूप सज्जा प्रतियोगिता के नन्हें-मुन्ने बच्चों के राम और मां के स्वरूप सभी अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। प्रतियोगिता प्रायोजक डा० हरिकृष्ण भदौरिया चेयरमैन, भदौरिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट रहे। मेला में पधारे सभी आगुन्तकों को नववर्ष मेला समिति की ओर से गंगा जल और प्रसाद भेंट किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन समिति अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा ने किया।


इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अरुण पांचजन्य, आरेंद्र, गोविंद बिहारी, डॉ० संजय अग्रवाल, महापौर मुकेश आर्यबंधु, मेला समिति के घनश्याम सिंह लोधी, राजीव कृष्ण अग्रवाल, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, डॉ० दीपा अग्रवाल, योगेश आवा, अनिरुद्ध अग्रवाल, सुभाष सैनी, अजय अग्रवाल सर्राफ, गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, रामदास चतुर्वेदी, वृषभान गोस्वामी, सरदार राजेंद्र होरा, समीर बंसल, डॉ० रुचि अग्रवाल, प्रो० टी०पी०सिंह, नयन शर्मा, डॉ० डीपी गोयल, नवीन मित्तल आदि सहित संघ, हिन्दूवादी संगठनों, संघ विचार परिवार और भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »