ज्ञानवापी केस निर्णय पर प्रशासन सतर्क
1 min readज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित मामले के निर्णय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारन द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जायस का भ्रमण किया गया एवं ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0गण को किसी भी साम्प्रदायिक विवाद, उपद्रवी तत्वों के जमावड़े तथा धार्मिक नारेबाजी आदि की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए तत्परतापूर्वक प्रभावी विधि सम्मत कार्यवाही करने हेतु ब्रीफ किया गया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी विनोद कुमार पाण्डेय द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान कस्बा जामों, जगदीशपुर में पैदल गश्त किया गया।