श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा कर एशिया कप जीता
1 min read
एशिया कप 20-20 के फाइनल श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर ट्राफी अपने नाम कर लिया है श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6विकेट खोकर 170 रन बनाए I इसके जवाब में पाक ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 147 रन ही बना सके। इस तरह पाक टीम 23 रनों से मैच हार गई। श्री लंका की तरफ से भानुका राजपक्षा ने 71 रन की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से रऊफ ने 03 विकेट झटके। लंकाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान (55 रन )को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सके I इससे पूर्व पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में उम्दा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को हरा दिया था I