बाल-बाल बचे इमरान,पायलट की सूझ-बूझ से खतरा टला
1 min readपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब उनके विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई और उसे बीच रास्ते में ही इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई I स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक इमरान खान गुजारावाला में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे कि अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद उसे वापस इस्लामाबाद में उतारना पड़ा बाद में जनसभा को संबोधित करने के लिए सड़क मार्ग से उन्हें रैली स्थल पर जाना पड़ा I उनके पार्टी के नुमाइंदों का कहना है विमान में तकनीकी खराबी नहीं थी मौसम की वजह से विमान की लैंडिंग कराई गई थी I जो भी हुआ हो विमान की लैंडिंग के बाद ही इमरान खान की जान में जान आई होगी I