शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही..64 छात्रों का भविष्य अधर में, नहीं मिले प्रवेश पत्र,परीक्षा छूटी
1 min read
अमेठी।
सिंहपुर क्षेत्र के एक बिना मान्यता प्राप्त डग्गामारी में अवैध रूप से चलाए जा रहे इंटर कॉलेज के जिम्मेदारों की घोर लापरवाही सामने आई है।विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले 34 हाई स्कूल और 30 इंटर के छात्रों को प्रवेश पत्र नहीं मिले हैं।विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यालय में ताला लगाकर चंपत हो गए हैं।
लगातार शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद सोते रहे बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन जब सिंहपुर क्षेत्र के विजय बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल 64 छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए प्रवेश पत्र नहीं मिले तो छात्रों और अभिभावकों में हड़कंप मच गया।
पीड़ितों की आवाज मीडिया तक पहुंची तो जिले के आला अधिकारी भी जागे और जांच के लिए डीआईओएस टीम के साथ निकले हैं लेकिन अब तो उन 64 छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो चुका है।सिंहपुर क्षेत्र के पूरे रामसिंह मजरे मिर्जागढ़ स्थित विजय बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 के 34छात्र और कक्षा 12 के 30 छात्र शिक्षारत थे I
लेकिन इन छात्रों को प्रवेश पत्र ही नही दिया गया।विजय बहादुर सिंह पब्लिक स्कूल में गुरुवार सुबह से ही विद्यालय के प्रधानाचार्य और सर्वे सर्वा श्याम करन सिंह लापता हो गए।मामले को लेकर छात्रों व उनके अभिभावकों में और आसपास के ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश है।
मामले के मीडिया में आते ही शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।घटना के प्रकाश में आते ही मौके जानकारी एवं जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्रशासन की टीम विद्यालय पहुंची है।गौरतलब हो कि जिले भर में सैकड़ों बिना मान्यता के विद्यालय संचालित हैं I लेकिन विभाग कान में तेल डाल कर चुपचाप बच्चों के साथ खिलवाड़ होता देख रहा है I