यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन ही छोड़ दी हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा
1 min read

अमेठी । माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुवार से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा सकुशल शांति पूर्वक संपन्न हुई । डीएम राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में जनपद अमेठी में सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
गुरुवार को यूपी बोर्ड की प्रथम पाली में आयोजित हाई स्कूल की हिन्दी विषय की परीक्षा कुल पंजीकृत 28691 परीक्षार्थियों में से दोनों पालियों में 1453 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी वही इंटरमीडिएट सैन्य विज्ञान की परीक्षा के लिए पंजीकृत 1388 परीक्षार्थियों में 122 परीक्षार्थी शामिल हुए ।
16 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे ।द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट की हिंदी विषय की परीक्षा में 21875 परीक्षार्थियों में से 19807 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए।2068 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 23061 परीक्षार्थियों में से दोनों पालियों में 1405 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सचल दल की टीमों द्वारा लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। बताते चलें कि जनपद अमेठी में 91 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा आयोजित हुई।