आज से यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, 51 हजार सात सौ 22 परीक्षार्थी होंगे शामिल
1 min read
अमेठी I जनपद में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की 16 फरवरी से 04 मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बोर्ड परीक्षा-2023 को नकल बिहीन, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में कुल 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें तहसील गौरीगंज में 19, तहसील अमेठी में 25, तहसील मुसाफिरखाना में 28, तथा तहसील तिलोई में 19 केन्द्र हैं, जिसमें 13 राजकीय विद्यालय, 22 अशासकीय विद्यालय तथा 56 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 28691 परीक्षार्थी हैं I जिसमें 14954 बालक व 13737 बालिका तथा इंटरमीडिएट में कुल 23061 परीक्षार्थी हैं जिनमें 11690 बालक 11371 बालिका है। परीक्षा को नकल विहीन व सकुशल संपन्न कराने तथा परीक्षार्थियों की सुगमता के दृष्टिगत जनपद को 04 जोन में बांटा गया है जिनमें 4 जोनल मजिस्ट्रेट, 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 91 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 91केंद्र व्यवस्थापक, 91 बाहय् केंद्र व्यवस्थापक के साथ 04 सचल दल टीमों का गठन किया गया है।
इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा वॉइस रिकॉर्डर, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रखरखाव की व्यवस्था हेतु स्ट्रांग रूम, परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी परीक्षा केंद्र के आस पास परीक्षा के दौरान भीड़ एकत्रित नहीं होगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूर्णता वर्जित है।
परीक्षा की अवधि के संबंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारंभ एवं समाप्ति के समय का विशेष ध्यान दिया जाए, परीक्षा अवधि में प्रत्येक दिन दोनों पालियों में नियमित अंतराल पर परीक्षा केंद्र का निरीक्षण संबंधित अधिकारी करेंगे, परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी नकल सामग्री, मोबाइल फोन, केलकुलेटर अथवा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर प्रवेश नहीं करेगा।
जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं यथा पीने योग्य पानी, शौचालय, दिव्यांग परीक्षार्थियों हेतु व्हीलचेयर, समुचित प्रकाश की व्यवस्था तथा प्राथमिक उपचार आदि की परीक्षा आरंभ होने से पूर्व कर ली जाएं इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने समस्त परीक्षार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वह उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना अनुक्रमांक तथा उत्तर पुस्तिका क्रमांक अवश्य लिखें। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।