तीन सहायक अभियंताओं और नौ अवर अभियंताओं पर भी गिरी शासन की गाज
1 min read

लखनऊ। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड बदायूँ में शासकीय धनराशि का व्ययवर्तन कर वित्तीय हानि पहुँचाने के आरोप में तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता प्रमोद कुमार को निलम्बित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति का अनुपालन करते हुए दागी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
विभाग में किसी भी स्तर पर सरकारी धन की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी ।इस मामले में जो भी अधिकारी और कर्मचारी लिप्त पाया जायेगा उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
मंत्री श्री प्रसाद ने बताया कि बदायूँ जिले में बदायूं-मेरठ मार्ग और एमएफ रोड पर उच्च दरों पर अतिरिक्त मद से कार्य कराने की शिकायत मिली थी।
इस पर प्राविधिक सम्परीक्षा कोष्ठ के 12 जूलाई 2021 के पत्र के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी जांच आख्या में उल्लिखित तथ्यों के क्रम में प्रथम दृष्टया लगभग रू. 6,06,63,738.00 का व्ययावर्तन करने हेतु उत्तरदायी पाये गये प्रमोद कुमार तत्कालीन अधिशाषी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं, कमरूल हसन खान, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बदायूँ, मनिन्दर सिंह, तत्कालीन सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं, हितेन्द्र सिंह यादव, सहायक अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, बदायूं तथा इसी प्रकरण में 9 अवर अभियन्ताओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए
प्रमोद कुमार तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, बदायूं को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
रिपोर्ट- कपिलदेव सिंह (वरिष्ठ पत्रकार)