पापा कब आयेंगे….. मम्मी से पूंछ रहा है मासूम !
1 min read
अमेठी I
एक छोटा सा 05 वर्ष का मासूम अपनी मां से बार-बार तुतुलाती आवाज में पूछ रहा है कि पापा कब आएंगे ! उसे क्या पता अब पापा नहीं आने वाले, बहन की शादी का कार्ड देने और करेंसी लेने निकला युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है I जहां एक तरफ बहन के अरमानों का कत्ल हो गया I उधर मासूम के सिर से पिता का साया उठ गया I खुशियों के माहौल में मातम फैल गया I वही पिता द्वारा बेटी के डोली उठाने के बजाय बेटे की अर्थी उठ गई I इससे बड़ा दुख और क्या हो सकता है I
कोतवाली परिक्षेत्र में संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ हैं, जिसकी परिजनों ने रूपये की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया हैं। विदित हो कि सोमवार सुबह तड़के कोतवाली मुंशीगंज के रामगंज शाहगढ मार्ग पर भुसियावां तालाब के पास एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मृतक युवक की पहचान रोहित सिंह उर्फ विजय पुत्र नन्द कुमार सिंह वासी चंदौकी के रूप में हुई हैं। सूचना पर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर शव को शिनाख्त भी किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
कोतवाली ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। और पुलिस घटना में शामिल आरोपियों के तलाश में जुट गई हैं। मृतक के भाई नागेंद्र सिंह ने बताया कि मेरा छोटा भाई अपनी बाइक यूपी 33 ए आर 4610 से दोपहर लगभग एक बजे भोजपुर रायबरेली के लिए बैग लेकर जिसमें अस्सी हजार रुपया , शादी कार्ड आदि लेकर रवाना हुआ था। शाम सात बजे तक उससे मोबाइल पर बातचीत होती रही, उसके बाद फोन स्विच आफ था। किसी अनहोनी की आशंका होने पर रात में काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला।

सुबह उसका शव मिलने की खबर मिली जबकि घटनास्थल के करीब से बाइक और बैग मिला हैं। जिसमें मोबाइल, आधार कार्ड, शादी कार्ड सब मौजूद था, लेकिन रुपया गायब था। उन्होंने बताया उनकी लड़की शिखा की बाइस फरवरी को शादी हैं। वह शादी का निमंत्रण देने और करेंसी लाने को गया था। उन्होंने आरोप लगाया हैं कि रूपये को लेकर उनकी भाई की हत्या की गई है।
परिवार में खुशियां आने से पहले ही दुःख का पहाड़ टूट पड़ा हैं। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतक का एक पांच वर्षीय पुत्र अभी अपनी मां से बार-बार पापा के आने के बारे में पूछ रहा हैं। जिससे घर पर मौजूद लोगो के आंखो में आंसू छलक जा रहा हैं। कोतवाली प्रभारी शिवाकांत पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं आरोपी को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।