स्टॉफ की कमी से जूझ रहा है राजकीय यूनानी चिकित्सालय
1 min read

अमेठी। कस्बा मुसाफिरखाना राजकीय यूनानी चिकित्सालय स्टाफ की कमी के कारण समस्याओं से जूझ रहा है। इस चिकित्सालय में कुल दो चिकित्सा अधिकारी 2 वार्ड बॉय 1 स्टाफ नर्स एक चौकीदार दो फार्मासिस्ट का पद सृजित है ।वर्तमान समय में एक फार्मासिस्ट एक वार्ड बॉय एक स्वीपर एक चिकित्सा अधिकारी और एक स्टाफ नर्स का पद रिक्त होने के कारण चिकित्सा व्यस्था चरमरा गई है। मात्र एक चिकित्सा अधिकारी डॉ अब्दुल अजीज के सहारे पूरा चिकित्सालय चल रहा है।
कहने को तो दो स्वीपर इस चिकित्सालय में तैनात हैं परंतु 1 स्वीपर को राजकीय यूनानी चिकित्सालय बंधुआ कला में अटैच कर दिया गया है जिससे मुसाफिरखाना राजकीय यूनानी चिकित्सालय का कार्य प्रभावित हो रहा है । वर्तमान में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मधुबन किशोर बोर्ड परीक्षा में सेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर नामित होने के कारण चिकित्सालय से बाहर ही रहते हैं।
चिकित्सालय में पानी सप्लाई के लिए मोटर जल जाने के कारण बीते कई महीनों से जल एवं सफाई व्यवस्था अच्छी नही चल रही हैं। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मधुबन किशोर ने फोन वार्ता में बताया कि महीनों पूर्व मोटर बनाने के लिए लिखित शिकायत की गई है लेकिन विभाग से कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसके कारण सफाई व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था प्रभावित है।