दिहाड़ी मजदूर की गिरने से मौत,बेसहारा हुआ परिवार
1 min read
                
अमेठी।
थानाक्षेत्र शिवरतनगंज के जैतपुर निवासी एक दिहाड़ी मजदूर की इन्हौना में एक घर के निर्माण में काम करते समय फिसल कर गिरने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची इन्हौना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार जैतपुर निवासी पुत्तीलाल पासी 45 वर्ष पुत्र निंबर पासी बुधवार की सुबह इन्हौना में अजय कुमार गुप्ता के यहां चल रहे घर निर्माण में काम करने के लिए गया था।मिस्त्री को मशाला दे रहा था इसी दौरान वह मशाला का तसला लेकर फिसल कर एक गढ्ढे में जा गिरा और गिरते ही बेहोश हो गया।तुरंत लाद फांद कर इंडस्ट्रियल एरिया जगदीश पुर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मामले की सूचना इन्हौना पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह ने शव का पंचनामा भरते हुए पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है।

कौन पालेगा आठ लोगों के परिवार को
मृतक पुत्तीलाल अपने पीछे पत्नी रामावती व पांच पुत्री सीमा19,रीना15, रिंका 13,शिवानी10,मोहिनी8 वर्ष तथा दो पुत्र अतुल 7,निर्मल 5 वर्ष को छोड़ गया है। आठ लोगों के परिवार के जीविको परिजन का एक मात्र सहारा था। पुत्तीलाल के पिता निम्बर भी शारीरिक रूप से अक्षम हैं।पुत्तीलाल की मौत से जैतपुर गांव में मातम है।

                        
                                
                                
                                
                            