आनलाइन काव्य संध्या का आयोजन
1 min readराष्ट्रीय चेतना परिवार अभिव्यक्ति काव्य मंच द्वारा “वासंती गणतंत्र दिवस” आनलाइन काव्य संध्या हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
29 जनवरी को राष्ट्रीय चेतना परिवार अभिव्यक्ति काव्य मंच द्वारा “वासंती गणतंत्र दिवस” आनलाइन काव्य संध्या हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।
सर्वप्रथम अभिव्यक्ति काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ.मंजु गुप्ता ‘लता’ जी ने दीप प्रज्वलित किया और संस्थापक डॉ अरविंद गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन किया | अयोध्या से मनोरमा मिश्रा ने माँ सरस्वती की वंदना से काव्य संध्या का शुभारंभ किया | मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया से डॉक्टर मंजु रूस्तगी ने मंच को सुशोभित किया व सुुंदर काव्य पाठ प्रस्तुत किया | लेफ्टिनेंट किशोर सिंह राठौर ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच का गौरव बढ़ाया और देश प्रेम की सुन्दर कविता प्रस्तुत की |
मंच पर काव्य पाठ करने वाले कविगणों में मेधा जोशी, अनुराधा के, विजय गोडसेले, कावूरी नाग लक्ष्मी, प्रो.सौभाग्य कोराले, डॉ.उषा कंसल , डॉ कविता सिंह प्रभा, पाठक ऋचा, खेम किरण सैनी , मनोरमा मिश्रा आदि सभी प्रसिद्ध कवि व कवियित्रीयों ने अपनी शानदार कविताओं से मंच में समा बांध दिया |सभी की कविताएं देश प्रेम एवं बसंत से ओतप्रोत थी I
डॉ कृष्ण कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ मंजु रुस्तगी का परिचय दिया व सुन्दर काव्य पाठ के साथ साथ धन्यवाद ज्ञापन भी किया | विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट किशोर सिंह राठौर का परिचय रीता सिंह ने दिया व काव्य संध्या का संचालन किया |वन्दे मातरम् से गोष्ठी का समापन हुआ I